परिवार के मुखिया की रीढ की हड्डी टूटी, इलाज के पैसे नहीं, चार बच्चे, मजदूरी करने को बेबस
पीलीबंगा| आर्थिक तंगहाली परिवार के मुखिया की असमर्थता के चलते कस्बे के वार्ड 23 का एक परिवार दो वक्त की रोटी का मोहताज हो चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 23 का निवासी हनुमान गुडेसर (40) जाति मेघवाल, जो कि दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, करीब दो माह पूर्व मजदूरी के दौरान ही हुए एक हादसे में रीढ की हड्डी टूट जाने से लकवा ग्रस्त हो गया और तब से ही चारपाई पर पड़ा है। प्रारंभ में तो आसपास पड़ोस के लोगों ने राशि एकत्रित कर हनुमान का इलाज करवाया परंतु अब उसके ठीक होने की कोई उम्मीद दिखने पर मोहल्ले के लोगों का भी हौंसला टूटने लगा है। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण हनुमान के बच्चों की पढ़ाई दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी नहीं हो पा रहा है। पड़ोसी अशोक जिनागल के अनुसार फिलहाल तो इस परिवार को पड़ोस के लोग ही सहयोग कर रहे हैं, परंतु यही हालात रहे तो परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। गौरतलब है कि हनुमान के दो पुत्र दो पुत्रियां है, जो नाबालिग हैं। हालांकि हनुमान का बड़ा पुत्र अजय (17) घर का खर्च चलाने के लिए अपनी पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी पर जा रहा है परंतु इस मजदूरी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम नहीं है। वार्डवासियों ने प्रशासन नगर की समाज सेवी संस्थाओं से इस परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करने की गुहार की है।
Post a Comment