नई जानकारी : जो जरुरी है जानने के लिए !
व्हॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में एक नया फीचर देखा गया है जिसमें व्हॉट्सएप ग्रुप के एडमिन को ग्रुप रिस्ट्रिक्ट करने का पावर मिलेगा। ग्रुप में एडमिन की मर्जी के बिना अन्य कोई पोस्ट नहीं कर पाएगा। नॉन एडमिन यूज़र केवल एडमिन के पोस्ट किए मैसेज पढ़ सकेंगे लेकिन वे रिप्लाइ करना चाहें तो मैसेज केवल एडमिन के पास जाएगा। एडमिन सिर्फ 72 घंटे के लिए फीचर इनेबल कर पाएगा।
Post a Comment