विधायक ने किया गौरव पथ का शिलान्यास
पीलीबंगा| पंचायत लोंगवाला में शुक्रवार को विधायक द्रोपती मेघवाल ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने संबंधित विभागाधिकारियों को ग्रामीणों की मूलभूत सार्वजनिक समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक ने राज्य सरकार की ग्रामीण गौरव पथ सड़क योजना के तहत पंचायत में 60 लाख की लागत से बनने वाले 1 किमी लंबे गौरव पथ का शिलान्यास भी किया। ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर विधायक को बेटी का दर्जा देते हुए उन्हें चुनरी ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
Post a Comment