वाल्मीकि समाज पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का विरोध, कार्रवाई की मांग
पीलीबंगा| फिल्म अभिनेता सलमान खान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा एक टीवी इंटरव्यू में वाल्मीकि समाज के विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का क्षेत्र के वाल्मीकि समाज ने कड़ा विरोध किया है। शुक्रवार को समाज के लोगों द्वारा नगरपालिका कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर दोनों कलाकारों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि वाल्मीकि समाज भी राष्ट्र का ही एक अंग है और किसी भी नेता अभिनेता को किसी भी जाति संप्रदाय के विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का अधिकार नहीं है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए सरकार से दोनो अभिनेताओं के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Post a Comment