Header Ads

test

समता संघ के कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

पीलीबंगा| डॉ.अंबेडकर समता संघ, डींगवाला द्वारा मंगलवार को मनुस्मृति दहन दिवस मनाया गया। संघ प्रधान विनोद गौतम के अनुसार कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा वर्ष 1927 में हजारों वर्षों से चले रहे गुलामी के प्रतीक अमानवीय पाखंडवादी ग्रंथ अनुस्मृति का दहन कर मानवतावादी, समतावादी और बंधुत्व की नींव डालने के बारे में चर्चा करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मिलखराज, सुशील बौद्ध, गगन गिल, गणेश शीला, विजय चौहान, रजत बौद्ध, भोला अठवाल, प्रदीप सिद्धू, प्रकाश गोदारा, विजय राठौड़ सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments