Header Ads

test

तरुणसंघ ने विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये

लिखमीसर| तरुणसंघ शाखा पीलीबंगा गांव की ओर से शनिवार को राजकीय माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटरें वितरित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू, जगदीश बाजीगर अध्यक्ष प्रहलाद फगोडिय़ा थे। शाखा प्रवक्ता रामेश्वर चालिया ने बताया कि ने बताया कि स्कूल के 86 विद्यार्थियों को स्वेटरें वितरित की गई। इस मौके पर कृष्ण बेनीवाल, सतपाल बुरडक़, हरीश बेनीवाल, गोविंद सुथार सुरेश सैन आदि मौजूद थे। प्रधानाध्यापक संजीव गुप्ता ने आभार जताया। 

No comments