विधिक साक्षरता शिविर लगाया
पीलीबंगा| ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा कस्बे के वार्ड 25 के आंगनबाड़ी केंद्र में सांसी बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। शिविर में पीएलवी हरबंसलाल ने बच्चों उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया। पीएलवी हरबंसलाल ने बच्चों को बाल श्रम अधिनियम, बाल विवाह, छुआछूत अन्य विभिन्न कानूनी अधिनियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद देवीलाल सीगड़, एएसआई पृथ्वीराज सहारण, गोरक्षा दल के नगर अध्यक्ष इंद्रजीत नांदीवाल, सुरेश जैन पूर्व पार्षद विजय सिंगीकाट सहित वार्ड के अनेक लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment