पुलिस की मानवीय पहल से बछड़े की जान बची
पीलीबंगा | बीतेशनिवार की रात्रि को किसी सूचना पर रावतसर रोड पर जा रही पुलिस टीम ने एक गाय के बछड़े को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार रात्रि को एएसआई पृथ्वीराज सहारण पुलिस जाब्ते के साथ किसी मामले के आरोपियों की तलाश में थाने की जीप से रावतसर रोड से गुजर रहे थे कि तभी गांव देवनगर के बस स्टैंड के पास सर्द अंधेरी रात में उन्हें एक बछड़े के चिल्लाने की आवाज सुनी। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर बछड़े की आवाज आने की दिशा में लाइट मारी तो देखा कि 5-6 कुत्ते एक बछड़े को घेरकर नोच रहे थे। तभी उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ मिलकर लाठियों से कुत्तों को भगाकर बछड़े को बचाया। इस दौरान कुत्ते इस छोटे से बछड़े का एक कान खाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर चुके थे। बछड़े की हालत को देखते हुए एएसआई पृथ्वीराज सहारण ने पीलीबंगा गोरक्षा दल के सेवकों को फोन पर सूचना देकर उन्हें मौके पर बुलाया और घायल बछड़े के मरहम पट्टी करवाकर बछड़े को देखभाल के लिए उनके सुपुर्द कर दिया। गोरक्षा के सेवादारों ने पुलिस के इस मानवीय रवैये की सराहना की।
Post a Comment