Header Ads

test

वार्ड 12 के सूने घर से बंदूक लाइसेंस चोरी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पीलीबंगा| सूनेघर से रात्रि को एक बंदूक लाइसेंस चोरी कर ले जाने की घटना को लेकर शनिवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में मुकद्दमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ जाट निवासी वार्ड 12 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि बीते शुक्रवार को वह अपने छोटे लड़के के पास सूरतगढ़ मिलने गया हुआ था। पीछे से उसके साथ पीलीबंगा में रहने वाला उसका बड़ा लड़का पवन कुमार अपने परिवार सहित भादरा के नुआं गांव में सत्संग के लिए गया हुआ था। घर में कोई नहीं होने के कारण घर में पड़े जेवरात अन्य कीमती सामान पवन पड़ोस के एक घर में रख गया था। पीछे से शुक्रवार रात को किसी वक्त कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़कर उसकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लाइसेंस चुरा कर ले गया। 

No comments