मानव को अच्छे कर्म करने चाहिए : बालसंत भोले बाबा
पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 11 में स्थित श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से आयोजित करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के तहत शुक्रवार को बालसंत भोले बाबा ने श्रद्धालुओं को वामन अवतार राजा बली की कथा सुनाते हुए मानव को अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को कथा के तहत कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसके तहत श्रद्धालुओं में पुष्पवर्षा की गई तथा खिलौने वितरित किए गए। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह यजमान एलडी तावणिया गणेश तावणिया ने सपत्नीक पूजा अर्चना करवाकर कथा की शुरुआत करवाई गई।
Post a Comment