Header Ads

test

दस्तावेज से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया

पीलीबंगा. सड़क पर मिले सरकारी दस्तावेजों को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाकर कस्बे के एक युवक ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यवहार में ईमानदारी समझदारी बरतने की सीख दी है। पीलीबंगा मंडी हल्के की पटवारी प्रियंका मीणा बीते गुरुवार की शाम को कस्बे के पटवार घर से सरकारी दस्तावेजों 25 हजार रुपए के सरकारी चालान के कागजात अपने बैग में लेकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में अचानक कहीं उनका बैग गिर गया। घर पहुंचते ही उन्हें बैग गिर जाने का पता लगा तो वे वापस उसी रास्ते पर गईं तो दुलमानी स्थित कल्याण भूमि के पास खड़े वार्ड 23 के युवक रवि पुत्र प्रेम लोहानी ने बैग लौटा दिया।

No comments