दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया
सोहम इंटरनेशनल स्कूल में की गई द्वितीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। खेलकूद प्रतियोगिताओं में अंतर सदनीय कबड्डी, खो खो एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित, जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप पूनियां डबली सरपंच अमनदीप कौर थीं। समारोह में स्कूल के चेयरपर्सन सत्यानंद महाराज, डायरेक्टर संजय अग्रवाल प्रधानाचार्य मुकेशचंद शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं विशेषकर शारीरिक शिक्षक का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment