Header Ads

test

सीटू कार्यकर्ताओं का उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन

पीलीबंगा :सीटूके राज्यव्यापी आह्वान के तहत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम डॉ.अवि गर्ग को सौंपा। इससे पूर्व सीटू से जुड़े श्रमिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता एक जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां हुई सभा को संबोधित करते हुए माकपा की तहसील सचिव कामरेड कमला मेघवाल, एफसीआई पल्लेदार यूनियन प्रधान शेर सिंह, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, अश्वनी कुमार विनोद कुमार ने कहा कि केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, मजदूर गरीबों को सिवाय भाषणों के कुछ नहीं दे रही है। महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार ने देश की जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। ज्ञापन में सीटू ने मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, खाद्यानों पर सट्टेबाजी बंद करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का दुरुस्तीकरण करने, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर रोक लगाने, समान काम समान वेतन देने, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपए प्रतिमाह करने, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, बोनस का भुगतान एवं बोनस की पात्रता भविष्य विधि की पात्रता की सभी सीमाएं हटाने, ग्रेच्युटी की राशि में बढ़ोतरी करने, रेलवे, रक्षा वित्तीय क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बंद करने, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों के प्रस्ताव को रद्द करने तथा स्पिङ्क्षनग मील के शेष बचे 50 श्रमिकों को अति शीघ्र अन्य विभागों में समायोजन करने की मांगें शामिल की हैं। मांगों पर शीघ्र ही कोई उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई। 

No comments