Header Ads

test

अचानक मकान की छत गिरी,बड़ा हादसा होते-होते टला



कस्बेके वार्ड 11 में बीते शुक्रवार की रात को अचानक मकान की छत गिरने की घटना से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। परंतु पीड़ित परिवार अब भयंकर सर्द रातों में खुले में सोने पर मजबूर हो गया है। जानकारी के अनुसार वार्ड 11 के निवासी सुभाष पुत्र जोतराम का परिवार शुक्रवार रात को घर के आंगन में स्थित चूल्हे पर खाना बना रहा था तभी रात करीब साढ़े 9 बजे घर के कमरे की छत गिर गई। परिवार के सभी सदस्य कमरे से बाहर होने के कारण घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। गौरतलब है कि इस बीपीएल परिवार में 10 सदस्य हैं, जिनके भरण पोषण का जिम्मा दैनिक मजदूरी करने वाले अकेले सुभाष पर ही है। वार्ड के पूर्व पार्षद मनीराम नायक सहित अन्य वार्डवासियों ने शनिवार को इस संबंध में एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को एक ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को पुन: मकान निर्माण के लिए सरकारी आर्थिक सहयोग दिलवाने की मांग की है। 

No comments