भागवत कथा जारी - कथा में बताया गाय का महत्त्व
पीलीबंगा| गोसेवासबसे बड़ा धर्म है। मेरे विधायक बनने के बाद विधायक कोटे की प्रथम राशि मैने गोशाला के विकास के लिए ही दी थी। उक्त विचार द्रोपती मेघवाल ने शनिवार को ग्राम पंचायत 22 एजी की गोशाला में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को कहे। विधायक ने इस दौरान कथावाचक श्री कृष्णानंद जी महाराज (सिरसा) द्वारा की जा रही कथा भी सुनी। उन्होंने गोशाला के विकास के लिए निजी आय से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। गोशाला समिति अध्यक्ष रामनारायण उपाध्यक्ष कृष्ण सिहाग सहित सभी ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।
Post a Comment