डिग्गियों की मरम्मत में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप, ज्ञापन दिया
पीलीबंगा| अहमदपुरामें जलदाय विभाग द्वारा करवाई जा रही डिग्गियों की मरम्मत में संबंधित ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक विभाग द्वारा डिग्गियों की मरम्मत कराई जा रही है, परंतु ठेकेदार द्वारा मरम्मत अन्य निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सहायक अभियंता लालबहादुर गोदारा को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कार्य की जांच करवाकर इसे रुकवाने की मांग एसडीएम से की है। प्रतिनिधिमंडल में ग्रामीण श्रीराम, वीर सिंह, हरमीत सिंह, भोला सिंह सोहनलाल आदि शामिल थे।
Post a Comment