Header Ads

test

एकता मंच के राजेश अध्यक्ष और हरिशंकर उपाध्यक्ष बने

पीलीबंगा| एकतामंच की आम सभा एकता वाचनालय में संस्था के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण भादू की अध्यक्षता में हुई। सभा में संस्था की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से पुनर्गठन करते हुए राजेश गोयल को संस्था का दोबारा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा हरिशंकर शर्मा को उपाध्यक्ष, रोहित सहगल को महासचिव, ज्ञान सिंगला को सचिव एवं शिवशंकर बंसल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभा में संस्था के वरिष्ठ सदस्य अरविंद जोशी, अमर गर्ग, महेश गुप्ता, रतनपाल बंसल, महेंद्र सैन, गोविंद लालवाणी, भवानीशंकर सोनी, पंकज खंडेलवाल, अश्वनी गावड़ी, रवि बंसल, विशाल बंसल, रणवीर डेलू, निर्मल सिंगला, संजय अग्रवाल, राजेश गर्ग, नितेश गर्ग रमन ग्रोवर उपस्थित रहे।

No comments