Header Ads

test

गांव पंडितांवाली में लगाया जागरुकता शिविर में बताए कानूनी अधिकार

पीलीबंगा | ताल्लुकाविधिक सेवा समिति, पीलीबंगा द्वारा ग्राम पंचायत पंडितांवाली के उपस्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सरपंच भागवंती देवी जाखड़ की अध्यक्षता में किया गया। पीएलवी हरबंसलाल ने एसिड अटैक पीडि़तों महिलाओं के लिए विधिक सेवाओं, नाल्सा योजना 2015, पीडि़त प्रतिकर स्कीमों की जानकारी दी। एएनएम निर्मला कड़वासरा, रोशनी देवी, द्रोपती देवी, सुनीता, सुमित्रा देवी, सावित्री, हंसराज, मेट ओमप्रकाश पूनियां, राजेंद्र जलंधरा, अनिल कुमार, भंवरलाल नेहरा, कांता, इंद्रा आदि मौजूद थे। 

No comments