Mr. Pilibanga Body Building & Weight Lifting प्रतियोगिता का आयोजन
पीलीबंगा : आर्मस वन खेल क्लब पीलीबंगा द्वारा Mr. Pilibanga Body Building & Weight Lifting प्रतियोगिता का आयोजन वार मंगलवार दिनांक 21 नवम्बर , 2017 को गाँधी स्टेडियम में करवाया जा रहा है | इस प्रतियोगिता में केवल हनुमानगढ़ जिले के प्रतिभागी भाग ले सकते है | प्रत्येक प्रतिभागी की 250/ - entry fees रखी गयी है और प्रतिभागी की 1 आधार की फोटो कॉपी व 1 फोटो साथ रखनी होगी तभी उस प्रतिभागी का registration हो सकेगा | नगद पुरस्कार में Mr. Pilibanga को 11000 , Run-up को 5100 ओर Best Poser को 3100 दिया जायेगा |
इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला हनुमानगढ़ body building एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण नेहरा व भारोतोलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जायेगा | इस प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि डॉ अवि गर्ग है |
Post a Comment