कॉलेज परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों संगठनों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन, विद्यार्थियों को राहत देने की मांग
पीलीबंगा|महाराजगंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाए गए परीक्षा शुल्क को कम करवाने की मांग करते हुए गुरुवार को विभिन्न छात्रों संगठनों ने एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापनों के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित परीक्षा शुल्क को बढ़ाकर दोगुना कर दिए जाने से विद्यार्थियों उनके अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इससे बीपीएल परिवारों के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई के तहसील अध्यक्ष विनोद रोलण, इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज की एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष समीर खान, उपाध्यक्ष धीरज राजोरिया, राहुल खुराना, निखिल बिश्नोई, राघव जिंदल, केशव डिग्री कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष धर्मपाल राजपूत, उपाध्यक्ष लखवीर सिंह, सुशील कुमार गुरलाल सिंह सहित अनेक छात्र शामिल थे।
Post a Comment