Header Ads

test

श्रीकृष्णा गोशाला में गोवंश की सेवा के लिए 11 हजार रुपए दिए

पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 22 में श्री केशरदेव पीरखाना के संचालक बाबा चेतराम द्वारा गुरुवार को पीरखाने में आयोजित किए गए दीवान में कस्बे के वार्ड 11 में श्रीकृष्णा गोशाला को गोवंश की सेवा के लिए 11 हजार रुपए की राशि सौंपी गई। इस दौरान बाबा ने उपस्थित साधसंगत को गोवंश की सेवा का महत्व बताते हुए गोवंश की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर गोशाला सेवा समिति के सदस्य प्रकाश बंसल, चुन्नीनाथ, दर्शन सिंह, मनोहरलाल बिश्नोई सहित साधसंगत उपस्थित थी। 

No comments