योग शिविर का हवन के साथ हुआ समापन
पीलीबंगा| राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा गांव में चल रहे योग शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। साधकों को मोहनलाल वर्मा द्वारा विभिन्न योग क्रियाएं करवाई गईं। समापन पर हवन किया गया। हवन के उपरांत समिति पदाधिकारियों द्वारा शाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर शाला प्रिंसीपल संजीव गुप्ता, शिक्षण समिति अध्यक्ष भागीरथ बेनीवाल, दानाराम भांभू, मनसाराम भांभू, बलराम भांभू, सुरेंद्र जाखड़, चंद्रभान बेनीवाल, इमीलाल बेनीवाल युवा भाजपा नेता विजय बेनीवाल मौजूद थे।
www.pilibanga.com
Post a Comment