Header Ads

test

एबीवीपी के अभ्यास वर्ग में केरल में प्रस्तावित कार्यक्रम पर की चर्चा

पीलीबंगा| अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) का अभ्यास वर्ग बीते शनिवार को बिश्नोई मंदिर में परिषद् के जिला संयोजक विपिन सुथार की अध्यक्षता में हुआ। परिषद् के जिला सहसंयोजक दीपक कुक्कड़ केरला अभियान के सहप्रमुख कपिल चौधरी ने केरला अभियान के बारे में बताते हुए प्रस्तावित 7 नवंबर को अधिकाधिक संख्या में जाने का आह्वान किया। परिषद् की नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए विशाल गोदारा नगर मंत्री, सुरेंद्र सीगड़ आदित्य शर्मा सहमंत्री, संदीप सहारण महाविद्यालय प्रमुख, विशाल सिंह साहिल मोरिया नगर सहप्रमुख मनोनीत किया गया। एसएफडी कार्यकारिणी में अनिल नगर संयोजक तथा रवींद्र कड़वासरा सूर्यप्रकाश को नगर सहसंयोजक नियुक्त किया गया। 

No comments