Header Ads

test

किसानों का उपखंड कार्यालय पर महापड़ाव 1 दिसंबर को, रेगुलेशन से किसान असंतुष्ट


पीलीबंगा. जलसंसाधन विभाग द्वारा किसानों के रेगुलेशन को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत बीते मंगलवार को जारी किए गए रेगुलेशन को अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों के साथ भद्दा मजाक बताते हुए 1 दिसंबर को उपखंड कार्यालय पर महापड़ाव डालने का ऐलान किया है। 
किसान सभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल बिश्नोई के अनुसार किसान इस रेगुलेशन को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। जिस पर किसानों ने महापड़ाव डालने का निश्चय किया है। इस महापड़ाव को सफल बनाने को लेकर किसान सभा के सदस्यों द्वारा बुधवार को क्षेत्र के चक 13, 14 एसटीबी, बड़ोपल, ठाकरूवाला, 40, 42 44 एनडीआर, पीलीबंगा गांव, दौलतांवाली, पंडितांवाली सहित विभिन्न गांवों में किसानों से संपर्क कर उन्हें 1 दिसंबर को अधिकाधिक संख्या में महापड़ाव में शामिल होने की अपील की गई। इस अभियान में राय सिंह जाखड़, सीताराम ठाकरूवाला, रामप्रताप, पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल, कामरेड मनीराम मेघवाल, रामचंद्र कस्वां सहित अनेक किसान नेता शामिल थे। 

No comments