महासभा की संगठन यात्रा का स्वागत - अभिनन्दन
पीलीबंगा : संगठन यात्रा पर महासभा अध्यक्ष श्री किशनलालजी डागलिया, उपाध्यक्ष श्री डालमजी वैद, कार्यकरणी सदस्य देवेंद्रजी बांठिया,आंचलिक अध्यक्ष भोजराज जी जैन कल शाम को पीलीबंगा जैन भवन प्रागण में पधारे ।समणी निर्देशिका परिमल प्रज्ञाजी के सानिध्य में हुए स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । अध्यक्षजी द्वारा संगठन यात्रा का उद्देश्य और महासभा की गतिविधियों को बताया गया । स्थानीय स्तर की सभी संस्थायों के पदाधिकारियों ने आये हुये सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । मंच का कुशल संचालन कमलापति पटावरी ने किया ।
Post a Comment