D.A.V. School द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया
पीलीबंगा | कस्बे के DAV Public स्कूल ने वार्षिकोत्सव रविवार को स्थानीय लग्न पैलेस में बड़ी धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही रोचक प्रस्तुतिया दी | सांस्कृतिक क्रायक्रम में कन्या भ्रूण हत्या , बेटी बचाओं, एसिड अटैक, दहेज़ प्रथा पर करारा प्रहार करती हुई बच्चिओं ने नृत्य-गीत के माध्यम से सन्देश दिया तो वहीं एक अन्य सन्देश हिन्दू,मुसलमान, सिख, इसाई सभी धर्म और उसे मानने वाले भाई -भाई की तरह रहे | राजस्थानी,हरयाणवी, पंजाबी इत्यादी संस्कृति पर मिला जुला नृत्य और बचपन की यादों को ताजा करता हुआ जंगल-बुक , दोस्तों की दोस्ती , राधा- कृष्ण की नोक-झोक को नन्हे -मुन्हे बच्चों ने दर्शनीय बना दिया |
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती दीप प्रज्वलित करते हुए,गणेश वंदना से हुई | स्कूल के प्रिसिपल रवि शर्मा ने आये हुए फूल-माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया |
Post a Comment