Header Ads

test

पक्षियों के लिए बांधे परिंडे, देखभाल का लिया संकल्प

पीलीबंगा| पंडितांवालीमें विष्णु क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए। सदस्यों ने कल्याण भूमि में पौधे लगाए विष्णु क्लब के संदीप पारीक ने बताया कि सदस्यों द्वारा गांव के वन विभाग में करीब 100 परिंडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी कड़ी में गांव के सरकारी स्कूल गोशाला में 
भी परिंडे बांधने का कार्य किया जाएगा। क्लब उपाध्यक्ष राजेंद्र जलंधरा, अमर सिंह मान, मनीष जगला, वार्ड पंच सीताराम यादव, सुरेंद्र जगला, सुनील मान, संजय जाखड़, प्रह्लाद आदि का सहयोग रहा। 

No comments