अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग
पीलीबंगा| कस्बेमें बढ़ रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजयुमो नगरमंडल अध्यक्ष महेश पारीक के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक ज्ञापन एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक कस्बे में विगत लंबे समय से अवैध कारोबार धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। इसके अलावा कस्बे में असामाजिक तत्वों की बढ़ती गुंडागर्दी से विशेषकर छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। ये असामाजिक तत्व कस्बे के स्कूल कॉलेजों के पास बाइकों पर मंडराते रहते हैं।
Post a Comment