पाॅलीथीन की थैलियां जब्त, जुर्माना लगाया
पीलीबंगा| नगरपालिकाद्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को कस्बे में 15 दुकानों से पॉलीथीन की थैलियां जब्त कर दुकानदारों से 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका प्रशासन की टीम द्वारा नेहरू धर्मशाला रोड़, खरलियां रोड़ तहबाजारी मार्केट में स्थित 15 दुकानों से कुल 20 किलो पॉलीथीन की थैलियां जब्त कर प्रत्येक दुकानदार से 100 रुपए जुर्माना वसूला गया। टीम में सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान, अल्लादीन खान, श्यामसुंदर सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।
Post a Comment