Header Ads

test

8 मई से 20 जून तक लगाएं जाएंगे लोक अदालत शिविर

पीलीबंगा| राजस्वलोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत 8 मई से 30 जून तक उपखंड क्षेत्र स्थित अटल सेवा केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन कर राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। एसडीएम अवि गर्ग ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार 8 मई को पीलीबंगा गांव के अटल सेवा केंद्र, 9 मई को दौलतावाली के अटल सेवा केंद्र, 16 मई को कालीबंगा के अटल सेवा केंद्र, 17 मई को पंडितांवाली के अटल सेवा केंद्र, 18 मई को अमरपुराराठान के अटल सेवा केंद्र, 19 मई को रामपुरा के अटल सेवा केंद्र, 22 मई को प्रेमपुरा के अटल सेवा केंद्र, 23 मई को डींगवाला के अटल सेवा केंद्र, 24 मई को 18 एसपीडी के अटल सेवा केंद्र, 26 मई को अयालकी के अटल सेवा केंद्र, 29 मई को लोंगवाला के अटल सेवा केंद्र, 31 मई को हासलिया के अटल सेवा केंद्र, 2 जून को सरावांवाला के अटल सेवा केंद्र, 5 जून को खरलियां के अटल सेवा केंद्र, 7 जून को लिखमीसर के अटल सेवा केंद्र, 8 जून को लखासर के अटल सेवा केंद्र, 9 जून को गोलूवाला सिहागान के अटल सेवा केंद्र, 12 जून को गोलूवाला निवादान के अटल सेवा केंद्र, 14 जून को हरदयालपुरा के अटल सेवा केंद्र, 16 जून को कान्हेवाला के अटल सेवा केंद्र, 19 जून को खोथांवाली के अटल सेवा केंद्र, 20 जून को सूरांवाली के अटल सेवा केंद्र, 21 जून को दुलमाना के अटल सेवा केंद्र, 23 जून को उमेवाला के अटल सेवा केंद्र, 27 जून को जाखड़ांवाली के अटल सेवा केंद्र, 29 जून को बड़ोपल के अटल सेवा केंद्र तथा 30 जून को मानकथेड़ी के अटल सेवा केंद्र पर शिविर का आयोजन कर लंबित पड़े राजस्व संबंधी प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में संबंधित समस्त अधिकारी पटवारी रिकॉर्ड सहित उपस्थित होंगे। शिविर में बैठने, पानी आदि की व्यवस्था के लिए पीलीबंगा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को पाबंद किया गया है। 

No comments