टीचर्स की समझाइश पर अब 5 किमी. दूर जाकर पढ़ेंगी
लिखमीसर| स्कूलमें बेटियों का स्वागत का ये फोटो दिखने में सामान्य लगे, लेकिन इसके पीछे बड़ी प्रेरक कहानी है। पीलीबंगा तहसील की पंचायत डिंगवाला के चक दो एसजीआर में महज आठवीं तक ही सरकारी स्कूल है। इसके बाद पढ़ाई जारी रखने के लिए या तो पांच किलोमीटर दूर पंचायत मुख्यालय या फिर लिखमीसर अथवा भागसर गांव जाना पड़ता। कुछ परिवार तो ऐसे होते, जो सुरक्षा अन्य कारणों से बेटियों की पढ़ाई ही छुड़वा देते। इस बार भी 12 परिवारों ने अपनी बेटियों की पढ़ाई छुड़वा दी। ये बात लिखमीसर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू यादव तथा पीटीआई रजत लेघा को पता चली तो वह खुद गांव आए। सभी अभिभावकों को समझाया, साथ ही भरोसा दिलवाया कि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे। सरकार इन बच्चियों को साइकिलें भी देगी। आखिर सभी परिवार बेटियों का एडमिशन करवाने पर राजी हुए। मंगलवार को ये बेटियां पहली बार उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रवेश करवाने पहुंची तो वहां इनका स्वागत किया गया।
Post a Comment