नहर में अज्ञात युवक का शव मिला, मर्ग दर्ज
पीलीबंगा| एसटीजीब्रांच नहर में बीते सोमवार की देर शाम को एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की घटना को लेकर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार सोमवार की देर शाम को फोन पर सूचना मिली कि एसटीजी ब्रांच नहर में सरामसर की रोही के पास स्थित बुर्जी संख्या 118 में एक अज्ञात व्यक्ति, इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है, की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर उसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि शव राजस्थान कैनाल से बहकर आया मालूम होता है। शव की मंगलवार को भी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई।
Post a Comment