हादसों की रोकथाम के लिए युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर लगवाए चेतावनी बोर्ड
पीलीबंगा| गांवदौलतांवाली की मुख्य सड़क पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गांव के कुछ उत्साही युवाओं ने गांव की सीमा में मुख्य सड़क के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाकर अनूठी पहल की है। गांव के युवा सतीश डूडी ने बताया कि मुख्य सड़क पर हर वक्त वाहनों का आवागमन रहने के कारण इस सड़क पर पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गांव के सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता यादव की प्रेरणा से कुछ उत्साही युवाओं के साथ मिलकर गांव से ही चंदा इकट्ठा कर मुख्य सड़क पर स्कूल के सामने अन्य कई स्थानों पर चेतावनी डिस्पले बोर्ड लगा दिए। डूडी ने बताया कि इन डिस्पले बोर्डों पर वाहन चालकों को वाहन धीरे चलाने का आग्रह किया गया है। युवाओं की इस पहल के लिए ग्रामीण रामनरेश मीणा, भवानी शंकर शर्मा, डॉ. रविकांत सहारण, दारा सिंह सहित सभी ने उनकी सोच की सराहना की है।
Post a Comment