Header Ads

test

एटीएम कार्ड नंबर पूछ 20 हजार रुपए की ठगी की

पीलीबंगा| खुदको बैंक अधिकारी बता एटीएम कार्ड नंबर पूछ 20 हजार रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड 6 के निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र रामेश्वरलाल शर्मा को विगत 11 मार्च को एक अज्ञात नंबर से मोबाइल पर फोन आया। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए उसे उसका एटीएम खाता बंद होने की धमकी देकर उससे उसका एटीएम कार्ड नंबर पूछ लिया और उसे उसके फोन पर आने वाले मैसेज में लिखे ओटीपी नंबर भी बताने को कहा। वह भी लक्ष्मीनारायण ने उसे बता दिया। मंगलवार को जब लक्ष्मीनारायण बैंक गया तो उसे अपने खाते से 19 हजार 990 रुपए निकाल लिए जाने की जानकारी मिली। हालांकि इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। 

No comments