अणुव्रत के 68 वें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन
पीलीबंगा : अणुव्रत समिति पीलीबंगा , द्वारा अणुव्रत के 68 वें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया | गुरुदेव तुलसी के इस अवदान पर चर्चा करते हुए उनकों याद किया गया | गोष्ठी में पर्यावरण शुद्धि एवं नए सदस्यों को जोड़ने पर विचार किया गया |पीलीबंगा नगरपालिका द्वारा पोलीथिन की रोकथाम अभियान का समर्थन करते हुए , नए पोधों को लगाने पर विचार–विमर्श भी किया |आत्मप्रकाश,सतीश शर्मा, अर्जुन नरुका , बनवारीलाल आर्य , देवेन्द्र मित्तल , प्रेम छाजेड़, जसकरण बांठिया, मदन पारीक, सुरेश जैन , देवेन्द्र बांठिया , रामजीलाल , विजय दुगड़ , सतीश पुगलिया इत्यादि ने अपने – अपने विचार रखे |
Post a Comment