डिपो होल्डर पर राशन में कालाबाजारी का आरोप, एसडीएम को शिकायत
पीलीबंगा| वार्डनंबर 22 23 के उचित मूल्य के दुकानदार पर खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को राशन नहीं देकर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को वार्डवासियों ने अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, माकपा डीवाईएफआई के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर एसडीएम अवि गर्ग को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने उचित मूल्य के दुकानदार पर करीब 6 माह से उपभोक्ताओं को राशन मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर डिपो होल्डर का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की। एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को शीघ्र ही मामले की जांच करवाकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन में महिला समिति की जिलाध्यक्ष कमला मेघवाल, माकपा की जिला कमेटी के सदस्य मनीराम मेघवाल डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह के नेतृत्व में अनेक वार्डवासी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को आगामी एक सप्ताह में इस संबंध में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के समक्ष दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
Post a Comment