LandLine Dead, No Rent
अगली बार जब आपका लैंडलाइन फोन खराब हो तो उस अवधि का किराया नहीं देना पड़े। दूरसंचार मंत्रालय ने इस पर एमटीएनएल और बीएसएनएल दोनों से राय मांगी है। अगले दो माह में इस पर निर्णय संभव है। एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में समीक्षा की गई थी कि आखिर क्यों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को नुकसान हो रहा है। खासकर लैंडलाइन वर्ग में ब्रॉडबैंड की वजह से तेजी आनी चाहिए। सामने आया कि अगर एमटीएनएल और बीएसएनएल के फोन खराब हो जाते हैं तो महीनों तक खराब रहते हैं और उनके सुधार के लिए तुरंत कोई काम भी नहीं होता। साथ ही फोन खराब रहने की अवधि का भी बिल वसूला जाता है। जबकि निजी कंपनियां लैंडलाइन खराब होने की स्थिति में उस अवधि का किराया नहीं लेती हैं। दूरसंचार मंत्रालय ने एमटीएनएल तथा बीएसएनएल दोनों से राय मांगी है कि वो ऐसा क्यों नहीं करते हैं। बीएसएनएल ने संकेत दिए हैं कि वह ये सुविधा दे सकता है।
Post a Comment