पूर्व पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मामला दर्ज
पीलीबंगा| पूर्वपार्षद के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में थाने में कई जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व पार्षद राजकुमार सुथार ने रिपोर्ट दी कि वार्ड 22 में स्थित उसके घर के पिछवाड़े हनुमान सिंह बावरी का घर है। जिसके घर असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। बीते बुधवार की रात्रि को उसके घर पर बैठे कई जने शराब पीकर शोर-शराबा गाली-गलौच कर रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे जबरदस्ती उसके घर घुस आए और उसके साथ मारपीट की।
Post a Comment