सांसद अर्जुनराम मेघवाल की पदौन्नति , ख़ुशी यहाँ भी
पीलीबंगा| बीकानेरलोकसभा सांसद अर्जुनराम मेघवाल को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल कर राज्यमंत्री नियुक्त जाने पर मंगलवार को कस्बे में उनके समर्थकों द्वारा गुलाल अबीब लगाकर पटाखे चलाकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर जैन सभा अध्यक्ष अर्जुनराम मेघवाल के पारिवारिक मित्र मूलचन्द बांठिया के निवास पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजेश बांठिया, अशोक तावणियां, महेन्द्र कांकरिया, द्वारका प्रसाद करवा, यशपाल गर्ग, रामप्रसाद कारेला, जोरावर सिंह, महेन्द्र सहू, राजीव सोनी, नरेन्द्र गोदारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Post a Comment