एसडीएम का पुतला जलायेगे किसान
पीलीबंगा | ग्राम पंचायत बड़ोपल में खातेदारी सनद की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने प्रशासन द्वारा सुध नहीं लिए जाने से कारण रविवार को अनशन स्थल पर एसडीएम का पुतला जलाया जाएगा। किसानों ने बताया कि अनशन के चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनकी सुध तक नहीं ली। बड़ोपल के पूर्व सरपंच नंदलाल भादू ने बताया कि आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए आसपास की पंचायतों में भी डोर टू डोर जाकर काश्तकारों से संपर्क किया जाएगा और जब तक काश्तकारों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशनस्थल पर शनिवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि किसान विगत करीब डेढ़ दशक से खातेदारी सनद की मांग कर रहे हैं परंतु उनकी समस्या को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के सखी मोहम्मद, अमर सिंह भांभू, डीवाईएफआई के कृष्ण लुगरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, सागरपाल भादू, उग्रसैन छींपा, साहबराम सुथार, माकपा की जिला कमेटी के सदस्य कामरेड मनीराम मेघवाल आदि ने किसानों को समर्थन देने की घोषणा की।
इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के सखी मोहम्मद, अमर सिंह भांभू, डीवाईएफआई के कृष्ण लुगरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, सागरपाल भादू, उग्रसैन छींपा, साहबराम सुथार, माकपा की जिला कमेटी के सदस्य कामरेड मनीराम मेघवाल आदि ने किसानों को समर्थन देने की घोषणा की।
Post a Comment