Header Ads

test

प्रधानाध्यापिका से अभद्र व्यवहार का मामला, कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया

कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका के साथ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) हनुमानगढ़ द्वारा अभद्र व्यवहार करने अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कृषि पर्यवेक्षक संघ ने शनिवार को एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके रीडर को एक ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में संघ ने हवाला देते हुए बताया कि विगत 4 जुलाई को एडीईओ ने राबाउमा स्कूल पीलीबंगा की प्रधानाचार्य वीरपाल कौर को शाला प्रांगण में प्राइवेट योगा कैंप लगाने के लिए कहा गया जिस पर उन्होंने आदेश लाने की बात कही। इससे नाराज होकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण सिहाग ने वीरपाल कौर से अभद्र व्यवहार करते हुए उनसे अपमानजनक भाषा में शाला प्रांगण में ही शिविर लगाने को कहा। 
गौरतलब है कि घटना को लेकर वीरपाल कौर द्वारा थाने में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कृष्ण सिहाग के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ति करने के आरोप में मुकद्दमा भी दर्ज करवाया है। प्रतिनिधिमंडल में कृषि पर्यवेक्षक संघ के कृष्ण सहारण, विनित कुमार सेतिया, बेअंत सिंह, सतपाल मान, कुलवंत सिंह, प्रेम गोदारा, सुरेंद्र ढाका सहित अनेक लोग शामिल थे। 

No comments