Header Ads

test

राजस्व लोक अदालत शिविर

पीलीबंगा| डींगवालाके अटल सेवा केंद्र में न्याय अापके द्वार शिविर में नायब तहसीलदार सुरेश कुमार एसडीएम कन्हैयालाल सोनगरा उपस्थित हुए। शिविर में पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, एलआर एक्ट की धारा 136, इजराय एवं अन्य राजस्व प्रकरणों जैसे नामांतरण संबंधी मामले, खाता विभाजन, भू प्रबंधन संबंधित इंद्राज दुरुस्ती के मामले, स्टांप एक्ट के मामले, बंद रास्तों को खुलवाने, गैर खातेदारी, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तैयार करने आदि प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सरपंच इकबाल शाह बोदला, सचिव मुरारीलाल, उसनाक बोदला, प्रभु शेखावत, मंदर सिंह, पृथ्वीराज बिश्नोई, प्रकाश सिंह, रामप्रताप बिश्नोई, अर्पण मान, अकरम बोदला, डायरेक्टर गोरखाराम, देवीलाल खिटोड़, महेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments