डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप, मामला दर्ज
पीलीबंगा. निकटवर्तीगांव जाखड़ांवाली की रोही में स्थित चक 2 जीएस के एक किसान की गत दिनों बिजली करंट लगने से मौत हो जाने की घटना को लेकर मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के विरुद्ध लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार चक 2 जीएस निवासी शिशपाल जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी चक 1 जेडडब्ल्यू में कृषि भूमि है जहां लगे ट्यूबवैल पर बिजली कनेक्शन हुआ है। जिसको 51 हजार आरडी में स्थित जीएसएस से सप्लाई होती है। बीते बुधवार की शाम को करीब 6 बजे आए तेज अंधड़ से खेत में खड़ा एक पेड़ टूटकर बिजली के पोल पर गिर गया जिससे तारें नीचे लटक गईं।
Post a Comment