2020 तक खत्म होगी ट्रेनों में वेटिंग, सभी को मिलेगी कन्फर्म टिकट: रेल राज्यमंत्री
लोग जब चाहे तब उन्हें कन्फर्म टिकट मिले। इसके लिए सरकार 2020 तक मांग पर आरक्षण देनेे के उद्देश्य से काम कर रही है। वहीं, मालगाड़ियों का संचालन भी यात्री गाड़ियों की भांति टाइमटेबल के अनुसार हो। इसके लिए सभी गाड़ियों की औसत रफ्तार दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हनुमानगढ़-सादुलपुर ट्रैक पर रेल संचालन के उद्घाटन अवसर पर कही। सुबह सवा दस बजे हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल में रेलवे में बदलाव की मजबूत बुनियाद रख दी है, जिसका वास्तविक पूरा लाभ आने वाले समय में रेल संरचनाओं, सेवाओं और सुविधाओं में सुधार के रूप में नजर आएगा।उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में रेलवे नेटवर्क विस्तार क्षमता वृद्धि के अलावा पटरियों पर बोझ घटाने पर फोकस किया है। इसके लिए परिव्यय को ढ़ाई गुणा बढ़ाकर सवा लाख करोड़ कर दिया है। पहले जहां परियोजनाआें पर काम शुरू होने में दो-तीन साल लग जाते थे वहीं अब आठ-नौ माह में परियोजनाओं पर अमल होने लगा है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार के साथ कार्य संस्कृति भी बदली है। भारतीय राजनीति में 40 वर्षों में भ्रष्टाचार शब्दकोष में था, जिसे हटाने का काम मोदी सरकार ने किया है। इसी का परिणाम है कि रेलवे में कांग्रेस शासन में 48 हजार करोड़ का निवेश था जिसे बढ़ाकर अब सवा लाख करोड़ कर दिया है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि रेलवे नेटवर्क बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों की सहभागिता बढ़ाई जा रही है। इसमें राजस्थान सरकार ने भी सहभागिता निभाई है। इससे पहले केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचंद ने कहा कि पिछले 60 वर्षों में जितने कार्य नहीं हुए वह मोदी सरकार के पांच साल में होंगे। उन्होंनें प्रधानमंत्री बीमा योजना, फसल बीमा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल स्वावलंबन आदि योजनाओं को सरकार की सकारात्मक पहल बताया। वहीं रेल मंत्री के समक्ष रणकपुर एक्सप्रैस को बीकानेर से भठिंडा तक बढ़ाने, हनुमानगढ़ से दिल्ली के लिए दिन में इंटरसिटी ट्रेन शुरू कराने, जम्मूतवी कोटा एक्सप्रैस में हनुमानगढ़ का कोटा निर्धारित कराने, हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ होते हुए रायसिंहनगर-श्रीगंगानगर के लिए शाम को ट्रेन शुरू कराने की मांग रखी। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि पिछले काफी समय से क्षेत्र के लोगों को सादुलपुर ट्रेन शुरू होने का इंतजार था। अब यह ट्रेन शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने रेल राज्यमंत्री से दिल्ली जोधपुर के लिए सादुलपुर ट्रैक पर ट्रेन चलाने तथा सोतीबड़ी को हाल्ट स्टेशन बनाए जाने सरदाशहर रेलवे लाइन सर्वे कराकर शुरू कराने की पुरजोर मांग रखी। उत्तर-पश्चिम रेलवे जीएम अनिल सिंघल ने हनुमानगढ़-सादुलपुर आमान परिवर्तन कार्य की विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले कार्यक्रम की अतिथियों ने शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
Post a Comment