Header Ads

test

लखूवाली में उच्च जलाशय के लिए 1.70 करोड़ मंजूर

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 1 (लखूवाली) में राज्य सरकार द्वारा उच्च जलाशय के निर्माण के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। गौरतलब है कि वार्डवासी विगत लंबे समय से लखूवाली में उच्च जलाशय बनवाने की मांग राज्य सरकार से कर रहे थे। जिस पर राज्य सरकार ने वार्ड 1 की श्मशान भूमि के दक्षिण पश्चिम कोने में 70 गुणा 70 फीट में पानी की टंकी का निर्माण करवाने के लिए यह राशि मंजूर की है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता लालबहादुर गोदारा के अनुसार लखूवाली में बनने वाले इस उच्च जलाशय के लिए कस्बे के मुख्य वाटरवर्क्स से पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा दो नई मोटरें भी लगाई जाएगीं। 

No comments