Header Ads

test

स्पिनिंग मिल बचाओ आंदोलन : आंदोलन को सफल बनाने की अपील

स्पिनिंगमिलबचाने के लिए सोमवार को एक बार फिर से श्रमिकों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि श्रमिकों की पहले सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप के मकान के आगे थाली बजाकर प्रदर्शन करने की योजना थी लेकिन वहां पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था। इसके बाद श्रमिकों ने मंत्री के मकान से थोड़ी दूर पर प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़े इसी को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। वक्ताओं का कहना था कि मिल के मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं तथा उनके घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं लेकिन मंत्री से लेकर अधिकारी तक इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं मिल बंद होने के विरोध में कलेक्ट्रेट के आगे श्रमिकों का चल रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। 
मुख्य मांगे 
  • स्पिनिंगमिल चालू करने के लिए तुरंत 15 करोड़ रुपए दिए जाए 
  • स्पिनिंगमिल को फैडरेशन से अलग कर स्वतंत्र इकाई घोषित की जाए तथा मिल में प्रबंधक निदेशक पद पर आईएएस अधिकारी नियुक्त की जाए। 
  • प्रदर्शनके दौरान स्पिनिंग मिल महिला श्रमिकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले तहसीलदार के खिलाफ जांच करवाई जाए। 

स्पिनिंग मिल बचाओ आंदोलन का pilibanga.com team  समर्थन करती है |  पीलीबंगा निवासियों से निवदेन है की इस पोस्ट को शेयर करके अपना समर्थन देकर आंदोलन को सफल बनाये |
www.pilibanga.com

No comments