दो हत्यारोपी दोबारा पुलिस रिमांड पर, दो को भेजा जेल
जाखड़ांवालीहत्या प्रकरण के मामले मे गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को पुन: न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी विजयसिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से राकेश कासनियां अशोक गोदारा को पुन: दो दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि पूनम शर्मा कुलदीप कासनियां को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गौरतलब है कि इन चारों पर षड्यंत्र रचकर राकेश उसके साथियों के खेत में अपने परिवार सहित नरमे की फसल की चुगााई करने आए भरतपुर निवासी टिल्लू खां की नाबालिग पुत्री को जिंदा नहर में फेंककर मार देने के आरोप में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
www.pilibanga.com
www.pilibanga.com
Post a Comment