कोच पटरी से उतर कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट होने से यात्री हुए परेशान
पीलीबंगा :डबलीराठान के पास हुआ हादसा, छह घंटे बाधित रहा हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रेलवे ट्रैक स्टेशन अधीक्षक मदनसिंह के अनुसार ट्रैक बाधित होने के कारण विभिन्न ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। लालगढ़-गुवाहाटी एक्सप्रेस को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर से डायवर्ट किया गया। वहीं अहमदाबाद-जम्मूतवी को सूरतगढ़ से डायवर्ट कर श्रीगंगानगर होते हुए हनुमानगढ़ पहुंची। डबलीराठान में अटकी अबोहर-जोधपुर पैसेंजर को पौने चार बजे वापिस हनुमानगढ़ पहुंचने पर श्रीगंगानगर डायवर्ट किया गया। वहीं जोधपुर-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर होते हुए हनुमानगढ़ पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह पौने सात बजे रेल यातायात बहाल होने पर डबलीराठान होते हुए कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस सुबह पौने दस बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंची। |
Post a Comment