Header Ads

test

मैगी पर छापामारी जारी

पीलीबंगा | मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़ डॉ. प्रीत मोहिंदर के निर्देशानुसार नूडल्स सैंपलिंग अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बे में कई दुकानों से नूडल्स के सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीराम वर्मा ने बताया कि कस्बे में 6 जगहों पर निरीक्षण किया गया 2 दुकानों से नूडल्स के नमूने लिए। खबर मिलते ही कस्बे के खाद्य पदार्थ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए। वर्मा ने बताया कि सोमवार को कस्बे के न्यू विशाल ट्रेडिंग कंपनी से बीकानेर निर्मित प्लेन नूडल्स (तनवी ब्रांड) तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैंक के पास से मरेजा एजेंसी से सोनीपत निर्मित इंसटैंट नूडल्स जी-फू नामक ब्रांड का सैंपल लिया गया। इन्हें जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा। इसके अलावा कस्बे के नए बस स्टैंड के सामने स्थित काठपाल प्रोविजन स्टोर, श्री बालाजी किरयाना स्टोर, पवन प्रोविजन स्टोर, पुराने थाने के पीछे बंसल किरयाना स्टोर स्टेशन रोड स्थित अग्रवाल एजेंसी, जो कि मैगी नूडल्स के होलसेल विक्रेता हैं, का भी निरीक्षण किया गया। वर्मा ने बताया कि नूडल्स अभियान 10 जून तक जारी रहेगा। टीम में पूर्ण सिंह एवं पवन कुमार भी शामिल थे। 
www.pilibanga.com

No comments