मारवाड़ी नारी शाखा ने महिलाओं का सम्मान किया
पीलीबंगा. मारवाड़ीयुवा मंच नारी जागृति संस्था ने रविवार शाम को महिला दिवस पर महिलाओं सम्मान किया। सचिव कुसुम मूंधड़ा के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी मंजू नैण, एसबीआई बैंकशाखा प्रबंधक शैफाली, दमकल विभाग अधिकारी चांदनी चौधरी विद्युत निगम में लेखाकार मोनिका झंवर सम्मानित हुई।
Post a Comment